IndvsWIT-20 : लुईस के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से धोया

LIVE IndvsWI T-20 : India give 191 target to Westindies
IndvsWIT-20 : लुईस के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से धोया
IndvsWIT-20 : लुईस के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से धोया

डिजिटल डेस्क, जमैका। भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को खेले गए टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हराया। भारत ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 18.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। वेस्टइंडीज के बैट्समैन इविन लुईस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। लुईस ने 125 रनों की तूफानी और यादगार विजयी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

वेस्टइंडीज 

लुईस के टी-20 करियर का दूसरा बेहतरीन शतक था। उन्होंने दोनों शतक भारत के खिलाफ ही जड़े हैं और अपनी टीम को जीत भी दिलाई है। पिछले साल फ्लोरिडा में खेले गए टी-20 मैच में ही लुईस ने यह शतक लगाया था। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल और इविन लुईस ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 गेंद पर 82 रन की पार्टनरशिप की। वेस्टइंडीज को पहला झटका 8.2 ओवर में कुलदीप यादव ने क्रिस गेल (18) के रूप में धोनी को कैच कराकर दिया। ये उनके टी-20 करियर का पहला विकेट था।

भारत का 191 रनों का लक्ष्य

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 190 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम को 191 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने 38 रन बनाए। टीम इंडिया को विराट कोहली और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने 59 बॉल पर 86 रन की पार्टनरशिप की। मैच के दौरान 15।3 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 151 रन था और टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। लेकिन अगली 15 बॉल के अंदर केवल 13 रन बने और 4 विकेट गिर गए।आखिरी दो ओवरों में अश्विन और जडेजा ने 26 रन की पार्टनशिप करते हुए टीम को 190 रन तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में दोनों ने मिलकर 18 रन बनाए।

भारत को लगे झटके 

भारत के लिए सलामी जोड़ी विराट कोहली और शिखर धवन ने टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए 64 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विराट कोहली 39 और शिखर धवन 23 रन बनाकर आउट हुए। यहां से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेल रहे ऋषभ पंत ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 86 रनों की साझेदारी की। पंत 38 रन बनाकर और कार्तिक 48 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत ने धोनी और केदार जाधव के विकेट सस्ते में खो दिए। धोनी 2 और केदार 4 बनाकर आउट हो गए। 164 पर 6 विकेट गिरने के बाद रविंद्र जडेजा और अश्विन ने मोर्चा सम्भाला और टीम को 190 रन तक पहुंचाया। अश्विन 11 और जडेजा 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   9 July 2017 11:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story