चेन्नई ODI : भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 26 रन की शानदार जीत

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराकर 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रन का टारगेट रखा। बारिश से बाधित इस मैच में आईसीसी के नियम अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रन का टारगेट मिला। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए पूरी टीम 21 ओवर में 137 रन ही बना सकी। श्रीलंका को 9-0 (तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20) से सीरीज हराने के बाद इस मैच में जीत के साथ भारत का विजयी रथ 10-0 से आगे बढ़ रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई पारी में पहले विकेट के रूप में हिल्टन काटराईट 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान स्मिथ भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 1 रन बनाकर पंड्या की गेंद पर कैच आउट हो गए। तीसरे विकेट के रूप में हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया और उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया। डेविड वार्नर (25) भी कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे।
पांचवें और छठवें विकेट के रूप में ग्लेन मैक्सवेल (39) और मार्कस स्टोइनिस (3) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद सिर्फ जेम्स फॉक्नर (32) ही संघर्ष करते नजर आए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारतीय टीम की ओर से यजुवेंद्र चहल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला वनडे मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों के बाद संभलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर हार्दिक पंड्या (83) और एमएस धोनी (79) की पारी के बदौलत 281 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रलिया की ओर से कुल्टर नाइल ने 3 विकेट, मार्कस स्टोइनिस ने 2, जबकि जांपा और फॉकनर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और 11 रन पर टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। पहले विकेट के रूप में अजिंक्या रहाणे (5) सस्ते में विकेट देकर चलते बने। विराट कोहली के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा कोहली बिना खाता खोले ही आउट हुए। वहीं तीसरे विकेट के रूप में मनीष पाण्डेय भी अपना खाता नहीं खोल पाए।
भारत को चौथा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, रोहित 28 रन बनाकर आउट हुए। चौथे विकेट के बाद लग रहा था जाधव और धोनी के बीच लंबी साझेदारी होगी, लेकिन स्टोयानिस ने इस बढ़ती हुई साझेदारी को तोड़ दिया। जाधव कुल 40 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। छठे विकेट के रूप में हार्दिक पंड्या 66 गेंद पर तूफानी 83 रन बनाकर जम्पा की गेंद पर फॉकनर को कैच थमा बैठे।
धोनी ने बनाया अर्धशतकों का शतक
मैच के अंतिम ओवर में धोनी भी 79 रन बनाकर फॉकनर की गेंद पर वार्नर के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन इस मैच में फिफ्टी के साथ ही धोनी अपने क्रिकेट करियर में अर्धशतकों का शतक (100) पूरा करने में कामयाब रहे। धोनी ने टेस्ट में 33, वनडे में 66 और टी-20 इंटरनेशनल में 1 अर्धशतक जड़ा है।
आमने-सामने
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 124 वनडे मैच खेले हैं जिनमें भारत 42 मैचों में और ऑस्ट्रेलिया 72 मैचों में विजयी रहा है, जबकि 10 मैचों में कोई रिजल्ट नहीं निकला। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 52 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 22 में भारत और 25 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।

Created On :   17 Sept 2017 1:31 PM IST