एलएनआईपीई : चैंपियनशिप में परचम लहराकर लौटी टीमें कुलपति से मिलीं

- एलएनआईपीई : चैंपियनशिप में परचम लहराकर लौटी टीमें कुलपति से मिलीं
ग्वालियर, 18 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में परचम लहराकर लौटी जिमनास्टिक और मलखम्ब की टीमों ने बुधवार को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) के कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा से मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने कुलपति को चैंपियनशिप में हासिल उपलब्धियों से भी अवगत कराया।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता अभिषेक त्रिपाठी ने बुधवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 14 से 16 मार्च के बीच अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विवि परिसर में आयोजित की गयी थी। इसमें लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की जिमनास्टिक और मलखम्ब की टीमों ने हिस्सा लिया। टीमों के कोच प्रखर राठौर ने टीम के हर खिलाड़ी और टीम की अलग-अलग उपलब्धि से कुलपति को अवगत कराया।
इस सौहार्दपूर्ण और शिष्टाचारी भेंट में सबकी नजरें चैंपियनशिप और एलएनआईपीई के हीरो बनकर लौटे जिमानास्टिक टीम के खिलाड़ी अक्षत (रजत पदक विजेता) और फाइनल तक पहुंचने वाले आदव पर टिकी थीं। चैंपियनशिप में मलखम्ब टीम के ईशु प्रजापति और शुभम यादव भी फाइनलिस्ट बनकर लौटे हैं। दोनों ही मामूली अंतर से पदक जीतने चूक गए।
इस अवसर पर एलएनआईपीई के कुलसचिव प्रो.महेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे। कुलसचिव ने भी मौजूद टीमों, कोच और खिलाड़ियों को अमृतसर में हासिल उपलब्धियों के लिए बधाई भी दी।
डुरेहा ने कहा, पदक लाने पर खिलाड़ी और कोच का खुश होना लाजिमी है। अगर पदक हासिल न हो मगर किलाड़ी खुद के प्रदर्शन से संतुष्ट हो तो यह भी एक अविस्मरणीय उपलब्धि है। हां, एक बार पदक हासिल न करने पर खुद को थका हुआ या हारा हुआ मान लेने वाला खिलाड़ी असल में हारता है। मगर एक बार पदक न ला पाने वाला खिलाड़ी अगर अगली बार कई पदक ले आता है, तो असल में वही खिलाड़ी है।
इस अवसर पर मिलने पहुंची टीम के खिलाड़ियों को कुलपति ने कोरोना जैसी महामारी के बारे में भी सतर्क किया। प्रो. डुरेहा ने कहा, कोरोना से डरें नहीं और बचाव के उपायों पर गंभीरता से विचार करें। इस मुश्किल घड़ी में समाज के लिए यही हमारा-आपका अविस्मरणीय सहयोग होगा।
Created On :   18 March 2020 10:31 PM IST