वेस्ट जोन के लिए विज्जी ट्रॉफी में खेलेंगे एलएनआईपीई के पीतम और अंकित

- वेस्ट जोन के लिए विज्जी ट्रॉफी में खेलेंगे एलएनआईपीई के पीतम और अंकित
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। खेल विश्वविद्यालय का दर्जा पा चुके लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) की क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों का चयन विज्जी ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों का नाम पीतम मांझी (विकेटकीपर-बल्लेबाज) और अंकित यादव (गेंदबाज) है। चयन होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिलीप कुमार डुरेहा ने अपने दोनो खिलाड़ी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
विवि के सहायक प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र यादव ने शनिवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, वेस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय (इंटर यूनिवर्सिटी) में पीतम मांझी टॉप स्कोरर रहे थे जबकि अंकित यादव ने सर्वाधिक विकेट लिए थे। विज्जी ट्रॉफी के लिए दोनो प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन उनके उसी बेहतर प्रदर्शन का परिणाम है।
यूनिवर्सिटी प्रवक्ता अभिषेक त्रिपाठी ने आईएएनएस से कहा, सेलेक्ट होने वाले अंकित यादव और पीतम मांझी फिलहाल एलएनआईपीई ग्वालियर परिसर में चल रहे कैम्प में पसीना बहाकर और बेहतर परिणाम देने की तैयारियों में जुटे हैं ताकि विज्जी ट्रॉफी में भी दोनो होनहार क्रिकेटर यूनिवर्सिटी की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करा के ग्वालियर लौट सकें। पीतम मांझी एलएनआईपीई में एमपीएड प्रथम वर्ष जबकि अंकित यादव बीपीएड अंतिम वर्ष (चतुर्थ) के विद्यार्थी हैं।
Created On :   14 March 2020 3:00 PM IST