लंदन टेस्ट : आस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत (लीड-1)

London Test: Australias poor start (lead-1)
लंदन टेस्ट : आस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत (लीड-1)
लंदन टेस्ट : आस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत (लीड-1)

लंदन, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। यहां द ओवल मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी।

दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने अपने दो विकेट 55 रनों पर ही खो दिए हैं। एक बार फिर आस्ट्रेलिया को संभालने की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ पर आ गई है जो 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। मार्नस लाबुशाने भी 32 रन बनाकर खड़े हुए हैं।

इससे पहले, दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 271 रनों के साथ करने वाली मेजबान टीम ने अपने बाकी के दो विकेट दूसरे दिन 23 रनों का इजाफा कर खो दिए।

जोस बटलर अपने खाते में छह रन और जोड़कर 70 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। जैक लीच (21) के रूप में इंग्लैंड ने अपना आखिरी विकेट खोया। यह दोनों विकेट मिशेल मार्श ने लिए। मार्श ने कुल पांच विकेट अपने नाम किए। पैट कमिंस ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर का विकेट एक बार फिर जल्दी गिर गया। वार्नर इस बार जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। वह सिर्फ पांच रन ही बना सके। 14 के कुल स्कोर पर मार्कस हैरिस भी आर्चर की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों लपके गए।

Created On :   13 Sept 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story