नागपुर वनडे में कोहली करने वाले थे बड़ी गलती, धोनी की सलाह से पलट गया पूरा मैच
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर वनडे में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने 250 रनों का छोटा स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम इंडिया ने 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे गेंदबाज, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 242 रनों पर रोक दिया। नागपुर में खेला जा रहा ये मैच हर एक गेंद के बाद रोमांचक होता चला गया। अंतिम ओवरों में मैच दबाव बड़ गया। कोई भी गलती टीम इंडिया को आसानी से हरा सकती थी और ऐसी ही कुछ गलती कप्तान विराट कोहली करने वाले थे, जिसका जिक्र खुद विराट कोहली ने मैच के बाद किया।
जीत के अंतिम पल
#INDvAUS pic.twitter.com/OTkDUVG25u
— BCCI (@BCCI) March 5, 2019
What an 49th Over From @Jaspritbumrah93 And He is amazing In Death Over
— Karan Kapoor (@iamkarankapoor1) March 5, 2019
Share, Share, Share#INDvAUS #bumrah #jaspritbumrah #Vijayshankar #Shankar #2ndODI pic.twitter.com/tinXodaGct
Superb bowling by #vijayshankar
— Gibin Jose (@Mr__369__) March 5, 2019
India won by 8 runs#INDvAUS pic.twitter.com/zIqoF9MoQk
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हमेशा मैदान पर अपने चौंकाने वाले निर्णयों के लिए जाने जाते है। पहले टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नए गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को अंतिम ओवर देकर सबको चौंका दिया था। इस मैच में भारत ने सबसे पहले टी-20 विश्वकप जीता था।
धोनी के कहने पर विराट कोहली ने आखिरी ओवर विजय शंकर को दिया। इस ओवर से पहले उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ 6 ही गेंद फेंकी थी, ऐसे में ये बहुत बड़ा जुआ था, लेकिन विजय शंकर ने कप्तान के भरोसे को कायम रखते हुए पहली ही गेंद पर स्टोयनिस को आउट कर दिया और उसके बाद उन्होंने एडम जंपा को भी बोल्ड कर टीम इंडिया को रोमाचंक जीत दिला दी। मैच के बाद विजय शंकर ने महेन्द्र सिंह धोनी को भरोसा करने के लिए थैंक्स कहा।
धोनी के कहने पर विराट कोहली ने जैसे ही 46वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को गेंद सौंपी, उन्होंने कूल्टर नाइल का विकेट उड़ा दिया। इसकी एक गेंद बाद उन्होंने पैट कमिंस को भी शून्य पर आउट कर दिया। इस ओवर में भारत को 2 विकेट मिले और भारत की जीत का रास्ता खुल गया।
विराट कोहली ने कहा, ''मैं 46वें ओवर में विजय से गेंदबाजी कराने की सोच रहा था। इसके लिए मैंने रोहित और धोनी से बात की, लेकिन धोनी ने शमी और बुमराह पर भरोसा करने के लिए कहा। रोहित शर्मा ने भी धोनी की बात पर भरोसा जताया। धोनी का कहना था कि अगर बुमराह और शमी एक-दो विकेट और निकाल लेते हैं तो हम मैच में और हावी हो जाएंगे और ठीक ऐसा ही हुआ''
Created On :   6 March 2019 9:38 AM IST