पत्नी लारा ने महेश भूपति की बरसों की मेहनत पर फेरा पानी, जानें कैसे?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले 24 घंटों से मुंबई में तेज बारिश हो रही है और इससे मायानगरी बेहाल है। ऐसी तेज बारिश में आपने आम लोगों को "जुगाड़" करते हुए तो देखा होगा, लेकिन इससे बचने के लिए सेलेब्स भी काफी जुगाड़ के तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारत के टेनिस स्टार महेश भूपति की पत्नी लारा दत्ता ने किया, लेकिन उनकी इस जुगाड़ ने पति महेश भूपति की बरसों की मेहनत पर पानी फेर दिया। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या किया लारा ने?
दरअसल, मुंबई की तेज बारिश से परेशान होकर लारा दत्ता ने अपने घर के दरवाजे पर कलरफुल टॉवेल लगा दिए, ताकि पानी अंदर न आए, लेकिन ये कोई आम टॉवेल नहीं थे, ये टॉवेल यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन के टॉवेल है। इसकी एक फोटो को लारा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि "विंबलडन, ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के टॉवेल का अच्छा इस्तेमाल हो रहा है। सुरक्षित रहिए और घर के अंदर रहिए।"
अपनी पत्नी लारा दत्ता की इस हरकत से पति महेश भूपति गुस्सा हो गए और उन्होंने ट्विटर पर ही उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि, "क्या तुम मजाक कर रही हो!! ये मेरी सालों की कड़ी मेहनत थी।"
लारा दत्ता को भले ही ये सब करना मजाक लगा हो लेकिन एक स्पोर्ट्समैन के लिए ये सब छोटी-छोटी चीजें भी बहुत मायने रखती हैं। इस वजह से भी शायद महेश भूपति को लारा पर गुस्सा आ गया हो।



Created On :   30 Aug 2017 10:04 AM IST