Makran Cup 2019: दीपक ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Makran Cup: india won One gold, five silver and two bronze medals in tournament, deepak kumar
Makran Cup 2019: दीपक ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
Makran Cup 2019: दीपक ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के स्टार मुक्केबाज दीपक कुमार ने ईरान के चाबहार में चल रहे मकरान कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जाफर नसेरी को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। दीपक ने यह गोल्ड मेडल 49 kg कैटेगरी में जीता है। भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 8 मेडल जीते। दीपक के अलावा 5 भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी कैटेगरी में सिल्वर मेडल और दो खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। दीपक तीन बार नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं। 

पी ललिता प्रसाद (52 किग्रा), कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट मनीष कौशिक (60 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट सतीष कुमार (91 किग्रा) ने भी अपनी-अपनी कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीते। नेशनल चैंपियन मनीष को फाइनल मुकाबले में दानियल शाह बक्श ने हराया। वहीं सतीष को फाइनल मुकाबले में मोहम्मद एमलियास ने हराया। पिछले साल इंडियन ओपन में गोल्ड मेडल जीतने वाले संजीत को फाइनल में एल्डिन घौसन ने मात दी। 

प्रसाद को फाइनल मुकाबले में ओमिद साफा अहमदी ने हराया और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। दुर्योधन को वेल्टरवेट फाइनल में सज्जाद जाहेद केजिम ने मात दी। इससे पहले रोहित टोकस (64 किग्रा) और मंजीत सिंह पंघाल (75 किग्रा) को सेमीफाइनल में हारकर ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।
 

Created On :   1 March 2019 11:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story