वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी मालविका और राशि

- जिसमें 13 लड़के और 11 लड़कियों का समावेश है।
- भारतीय टीम में शामिल गए गए अन्य खिलाड़ियों को रैंकिंग अंकों के आधार पर जगह मिली है
- भारतीय बैडमिंटन संघ ने शनिवार को 24 सदस्यीय दल की घोषणा की
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में नियमित रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहीं नागपुर की मालविका बंसोड़ और राशि लांबे का चयन कनाडा के मार्कहम में 5 से 18 नवंबर के दौरान होने वाली बीडब्लूएफ वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही भारतीय टीम में हुआ।
भारतीय बैडमिंटन संघ ने शनिवार को 24 सदस्यीय दल की घोषणा की, जिसमें 13 लड़के और 11 लड़कियों का समावेश है। बालक टीम की कप्तानी जहां होनहार युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन करेंगे, वहीं बालिका टीम की कमान विश्व जूनियर रैंकिंग में पांचवें नंबर की खिलाड़ी जक्का वैष्णवी रेड्डी के हाथों में होगी। लक्ष्य का विश्व जूनियर रैंकिंग 3 है। लक्ष्य और वैष्णवी इस समय ब्यूनर्स आयर्स में खेले जा रहे यूथ ओलिंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
भारतीय टीम में शामिल गए गए अन्य खिलाड़ियों को रैंकिंग अंकों के आधार पर जगह मिली है, जो खिलाड़ियों ने पिछले दिनों चंडीगढ़ और पंचकूला में खेले गए कृष्णा खेतान मेमोरियल टूर्नामेंट में हासिल किए थे। समिति ने दोनों टूर्नामेंट के अंकों को मिलकर खिलाड़ियों का चयन किया है। इन दोनों टूर्नामेंट में मालविका ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चंडीगढ़ में मालविका ने राज्य की पूर्वा बर्वे को शिकस्त दी, जबकि पंचकूला में पुल्लेला गोपीचंद की लड़की गायत्री को हराकर स्वर्ण पदक जीता। दोनों स्पर्धाओं में मालविका ने कुल 1000 अंक हासिल किया, जो किसी भी खिलाड़ी की तुलना में काफी अधिक है। पंचकूला में उपविजेता और चंडीगढ़ में सेमीफाइनलिस्ट रहने वाली गायत्री गोपीचंद 775 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। दूसरी ओर राशि लांबे ने भी दोनों प्रतियोगिताओं में काफी प्रभावित किया। मालविका और राशि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरन माकोड़े से प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं।
विजेताओं को मिले 500 अंक
चंडीगढ़ और पंचकूला में हुई प्रतियोगिाताअों के विजेता खिलाड़ियों को 500 (प्रत्येक खिलाड़ी) अंक दिए गए, जबकि उपविजेता को 425 अंक मिले। सेमीफाइनल में पहुंचने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 350, क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी को 275 और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी को 192 अंक मिले। पुरुष युगल में ध्रुव कपिला और जी. कृष्णा प्रसाद को 1000 अंक मिले। महिला युगल में साहिती बंदी और आर. तुनश्री ने 776 अंक हासिल किए। भारतीय बैडमिंटन संघ ने स्पर्धा की तैयारी के मद्देनजर चुने गए खिलाड़ियों के लिए पंचकूला में 16 से 31 अक्टूबर के बीच अभ्यास शिविर लगाने का निर्णय लिया है।
दोनों ने गौरवान्वित किया : किरन
अंतरराष्ट्रीय शटलर व कोच किरन माकोड़े ने मालविका और राशि के भारतीय टीम में चुने जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों काफी मेहनती खिलाड़ी है और मुझे खुद का गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि मैं इन दोनों को प्रशिक्षण दे रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि कनाडा में दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
देश के लिए खेलना हमेशा ही खास होता है : मालविका
भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में चुने जाने के बाद मालविका ने कहा कि देश के लिए खेलना हमेशा ही खास होता है। मुझे इन दिनों दो बार भारतीय टीम में चुना गया। निश्चित ही यह मेरे लिए खुशी के पल है। मैं अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करवाना चाहती हूं। इसके लिए मैं कड़ा परिश्रम कर रही हूं। मुझे निश्चित ही काफी लंबा सफर तय करना है, यह केवल शुरुआत भर है। मालविका ने काेच श्री माकोड़े को आभार भी माना है।
मेरा लिए रोमांचक पल है : राशि
नागपुर की एक अन्य होनहार खिलाड़ी राशि लांबे ने टीम में चुने जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पल मेरे में अविश्वसनीय है। मैं सही मायने में रोमांचित हूं। देश के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है और मुझे खुशी है कि मैं इसे पूरा कर पा रही हूं।
भारतीय टीम इस प्रकार है
लड़के : लक्ष्य सेन (एएआई), किरन जॉर्ज (केरल), आलाप मिश्रा (एमपी), प्रियांशु राजवत (एमपी), ध्रुव कपिला (पंजाब), जी कृष्णा प्रसाद (आंध्र प्रदेश), के. मनजीत सिंह (मणिपुर), के.डिंकू सिंह (मणिपुर), साई कृष्ण साई कुमार (कर्नाटक), साई कृष्ण साई कुमार पॉडाइल (तेलंगाना), पी. विष्णुवर्धन गौड (तेलंगाना), नवनीत बोका (तेलंगाना), अक्षन शेट्टी (महाराष्ट्र)।
लड़कियां : जक्का वैष्णवी रेड्डी (तेलंगाना), मालविका बंसोड़(नागपुर, एएआई), पी गायत्री गोपीचंद (तेलंगाना), पूर्वा बर्वे (एएआई), सहिती बंदी (तेलंगाना), आर. तनुश्री (तमिलनाडु) अदिति भट्ट (उत्तराखंड), तनिषा क्रास्टो (गोवा), के.अश्विनी भट्ट (कर्नाटक), श्रृति जुपद्दी (तेलंगाना), राशि लाम्बे (नागपुर)।
Created On :   6 Oct 2018 7:30 PM IST