मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड पर फॉलोऑन का संकट

Manchester Test: Follow-on crisis in England
मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड पर फॉलोऑन का संकट
मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड पर फॉलोऑन का संकट
मैनचेस्टर, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड को बैकफुट पर पहुंचा दिया है।

चौथे दिन पहले सत्र का अंत होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी।

इंग्लैंड अभी भी मैजबान टीम से 219 रनों से पीछे है और उस पर फॉलोऑन का संकट मंडरा रहा है। फॉलोऑन बचाने के लिए उसे अभी 19 रन और बनाने होंगे।

भोजनकाल की घोषणा तक जोस बटलर 26 और स्टुअर्ट ब्रॉड दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 200 रनों के साथ की थी। बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया। 228 के कुल स्कोर पर मिशेल स्टार्क ने बेयरस्टो (17) बोल्ड कर दिया।

स्टोक्स भी स्टार्क का शिकर बने। पिछले मैच के हीरो रहे स्टोक्स ने इस पारी में 26 रनों का योगदान दिया।

पैट कमिंस ने 256 के कुल स्कोर पर जोफ्रा आर्चर को विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच करा इंग्लैंड को आठवां झटका दिया।

आस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने चार विकेट अपने नाम किए। मिशेल स्टार्क और कमिंस ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

--आईएएनएस

Created On :   7 Sept 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story