मनीष पांडे ने लिया शानदार कैच, देखकर हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो

manish pandey take a stunning catch
मनीष पांडे ने लिया शानदार कैच, देखकर हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो
मनीष पांडे ने लिया शानदार कैच, देखकर हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर का होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंद डाला। इस जीत के साथ इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। मैच में मनीष पाण्डेय ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच पकड़ा जिसे देख कर हर किसी के मुंह से "वाह" निकल गया। इस कैच को सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफे मिल रहीं हैं।

कुछ इस तरह से लिया कैच

इस मैच में आस्ट्रेलिया की पारी कै दौरान इंडिया टीम के तेजतर्रार खिलाड़ी मनीष पांडे ने एक शानदार कैच लिया। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। मनीष पांडे ने 48वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब के लगाए गए शॉट को कैच में बदल दिया। पांडे ने इस कैच को बाउंड्री पर पकड़ा। कैच पकड़ने के दौरान पांडे का पैर बाउंड्री में चला गया था, पर इससे पहले पांडे ने बॉल को पकड़कर मैदान में फेक दिया। इसके बाद वे जल्द ही मैदान में पहुंचे और बॉल को अपने हाथों में फिर थाम लिया। इस तरह टीम इंडिया को पांडे ने एक शानदार विकेट दिला दिया।

देखे वीडियो...

Created On :   24 Sept 2017 10:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story