डोप टेस्ट में फेल हुईं शॉट पुटर मनप्रीत कौर, छिन सकता है गोल्ड

Manpreet Kaur shotput player failed in Dop test, gold medal could be missed
डोप टेस्ट में फेल हुईं शॉट पुटर मनप्रीत कौर, छिन सकता है गोल्ड
डोप टेस्ट में फेल हुईं शॉट पुटर मनप्रीत कौर, छिन सकता है गोल्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। इसमें फेल होने के बाद मनप्रीत का एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल वापस लिया जा सकता है। भुवनेश्वर में संपन्न हुई एशियाई चैम्पियनशिप को जीतने वाली मनप्रीत प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन के सेवन की दोषी पाई गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टेस्ट एक से चार जून तक पटियाला में हुई फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक अधिकारियों ने किया था। गर उसका बी नमूना भी पॉजिटिव आता है तो भारत को भुवनेश्वर में उसका जीता गोल्ड मेडल गंवाना पड़ेगा।

मनप्रीत ने भारतीयों के लिए सत्र की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18.86 मीटर गोला फेंका। यह उनके 2015 में बनाए गए पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 17.96 मीटर से लगभग एक मीटर अधिक था। पंजाब की इस 26 वर्षीय एथलीट ने चीन के जिन्हुआ में प्रतियोगिता में 16.69 मीटर से शुरुआत की थी, तीसरे प्रयास में 18.03 मीटर गोला फेंका, लेकिन चौथी कोशिश में उन्होंने नई दूरी हासिल करके अपने नाम पर स्वर्ण पदक पक्का कर दिया था।

मनप्रीत ने लंदन में अगस्त में होने वाली आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर चुकीं हैं। महिला शॉट पुट में क्वालिफाई करने के लिए मानक 17.75 मीटर है। वहीं डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर मनप्रीत के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलना मुश्किल हो सकता है।

Created On :   19 July 2017 12:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story