न्यूजीलैंड-ए और इंडिया-ए के बीच ड्रॉ हुआ मैच, समर्थ और सिराज चमके

Match between New Zealand-A and India-A ends in a draw, Siraj and ravikumar samarth shines
न्यूजीलैंड-ए और इंडिया-ए के बीच ड्रॉ हुआ मैच, समर्थ और सिराज चमके
न्यूजीलैंड-ए और इंडिया-ए के बीच ड्रॉ हुआ मैच, समर्थ और सिराज चमके
हाईलाइट
  • इंडिया-ए के लिए रविकुमार समर्थ (50) ने सबसे अधिक रन बनाए

डिजिटल डेस्क, हेमिल्टन। न्यूजीलैंड-ए और इंडिया-ए के बीच सेडन पार्क में खेला गया अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ। इंडिया-ए ने चौथे दिन स्टम्प्स तक दो विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था और इसके साथ ही मैच ड्रॉ हो गया। इंडिया-ए ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड-ए को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड-ए ने विल यंग (123) की शतकीय पारी के दम पर सात विकेट गंवाते हुए अपनी पारी 303 रनों पर घोषित कर दी। 

इस पारी में यंग के अलावा, थियो वान वोएर्कोम (54) ने भी अहम योगदान दिया। इसके अलावा, टीम का कोई अन्य बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया।  इंडिया-ए के लिए इस पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके अलावा, रजनीश गुरबानी ने दो विकेट चटकाए और नवदीप सैनी को एक सफलता मिली। 

इसके बाद, इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में चौथे और आखिरी दिन स्टम्प्स तक दो विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया और इसके साथ ही मैच को ड्रॉ किए जाने की घोषणा कर दी गई। इस पारी में इंडिया-ए के लिए रविकुमार समर्थ (50) ने सबसे अधिक रन बनाए, वहीं अभिमन्यु ईश्वरन (47) और मयंक अग्रवाल (42) ने भी अहम योगदान दिया। 

Created On :   26 Nov 2018 4:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story