श्रीलंका जीतकर भी हार गई टॉस, मैच रेफरी ने विराट कोहली को जिताया

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। बुधवार को खेले गए इंडिया और श्रीलंका के बीच एक मात्र टी20 मैच में एक बहुत बड़ी चीटिंग सामने आई है। मैच में शुरूआत से ही इंडिया ने टॉस जीता और फिर 7 विकेट से मैच भी जीत लिया। लेकिन मैच के शुरूआत में ही टॉस के दौरान श्रीलंका के साथ बहुत बड़ी बेईमानी की गई। अब यह जानबूझकर हुई या अनजाने यह तो जांच का ही विषय है।
मैच में हुआ यूं कि टॉस तो श्रीलंका ने जीता था, लेकिन मैच रेफरी की गलती के कारण इंडिया को टॉस विनर घोषित कर गेंदबाजी चुनने का मौका दे दिया। यदि इस मैच में इस तरह की घपलेबाजी नहीं होती तो शायद मैच का रुख कुछ ओर ही होता। श्रीलंका अपना एक मात्र टी20 मैच जीत भी सकती थी और इस दौरे को क्लीन स्वीप से बचा सकती थी।
मैच से ठीक पहले टॉस कराया गया। उपुल थरंगा और विराट कोहली के अलावा मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट मैदान पर मौजूद थे, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक टॉस होस्ट कर रहे थे। श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा ने सिक्का उछाला और इंडिया कैप्टन विराट कोहली ने हेड्स बोला। मैच रेफरी ने टेल्स बोलकर कहा कि इंडिया टॉस जीत गया। जबकि मुरली कार्तिक ने सुना की रेफरी ने हेड्स बोला है और फिर तुरंत विराट कोहली से पूछने लगे कि उनका क्या फैसला है।
इस पूरे मामले में सोचने वाली बात तो यह भी है कि पेक्रॉफ्ट ने उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं की। इस मामले में जांच करने की बात सामने आ रही है। पहले तो मैच रेफरी ने बहुत बड़ी गलती की और टेल्स होते हुए भी भारतीय कप्तान को टॉस जीता हुआ बता दिया। चूंकि वह मैच के सबसे बड़े अधिकारी थे, इसलिए उन्होंने प्रेजेंटर मुरली कार्तिक को अपनी गलती सुधारने और श्रीलंकाई कप्तान को टॉस जीतने वाला घोषित क्यों नहीं किया?

Created On :   7 Sept 2017 6:50 PM IST