इंग्लैंड में मयंक अग्रवाल के बल्ले से बरस रहे रन, 4 पारियों में जड़े 3 शतक

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंडिया-ए की ओर से इंग्लैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेल रहे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं। 24 साल के मयंक अग्रवाल ने अभी तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और उनके बल्ले से चार पारियों ने तीन शतक निकले हैं। मयंक ने 50 ओवरों के चार मैचों में ये तीन शतक जमाए हैं। पहले तो उन्होंने 19 जून को लीसेस्टर में टूर मैच के दौरान लीसेस्टरशायर के खिलाफ 106 गेंदों में 151 रन ठोक डाले, जबकि उसके बाद ट्राई सीरीज में दो और शतक जड़े। जिसके दम पर भारत-ए ने शानदार जीत भी दर्ज की।
इंग्लैंड में इंडिया-ए की बल्ले-बल्ले
22 जून को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मयंक महज 23 रन ही बना पाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दो मैचों में लगातार दो शतक ठोक डाले। मयंक ने 25 जून को वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ 102 गेंदों में 112 रन बनाए तो वहीं दूसरे मैच में 26 जून को इंग्लैंड-ए के खिलाफ 104 गेंदों पर 112 रनों की पारी ठोक डाली।
इंग्लैंड में मयंक अग्रवाल की पिछली 4 पारियां
19 जून- 151 रन (106 गेंद) vs लीसेस्टरशायर
22 जून- 23 रन (24 गेंद ) vs इंग्लैंड लॉयन्स
25 जून- 112 रन (102 गेंद) vs वेस्टइंडीज A
26 जून- 112 रन (104 गेंद) vs इंग्लैंड लॉयन्स
आईपीएल में नहीं चला था बल्ला
मयंक अग्रवाल का बल्ला साल 2017-18 में रणजी ट्रॉपी के दौरान भी जमकर चला था और तब उनने 105 के शानदार औसत से 1160 रन बनाए थे। इस दौरान मयंक अग्रवाल के बल्ले से 5 शतक निकले थे और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 304 रन रहा था। हालांकि इसके बाद आईपीएल-11 में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था और वो कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। आईपीएल में मयंक किंग्स इलेवन पंजाब में थे और उन्होंने महज 12 की औसत से 120 रन बनाए थे।
Created On :   27 Jun 2018 12:42 PM IST