शादी के बंधन में बंधे मयंक अग्रवाल, केएल राहुल बने बाराती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। मयंक अग्रवाल ने सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड आशिता सूद के साथ सात फेरे लिए और सात जन्मों के बंधन में बंध गए। कर्नाटक के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं और पिछले साल घरेलू सीजन में भी उनका बल्ला जमकर चला था जिसके कारण उन्हें आगामी इंग्लैंड टूर के लिए इंडिया ए की टीम में चुना गया है। मयंक ने इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी गर्लफ्रेंड आशिता के साथ शादी कर ली।
शादी का हिस्सा बने टीम इंडिया के खिलाड़ी
मयंक-आशिता की शादी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब टीम में उनके साथी केएल राहुल भी शामिल हुए। केएल राहुल बाराती बनकर शादी में शरीक हुए और जमकर डांस भी किया। केएल राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर मयंक की शादी की कुछ बेहतरीन तस्वीरें भी शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज शेयर करते हुए इस कपल को शादी की बधाई दी। केएल राहुल ने लिखा, मयंक के जीवन का आज बहुत बड़ा दिन है। मयंक अग्रवाल और आशिता को आने वाले जीवन के लिए कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी है।
मयंक-आशिता की रोमांटिक स्टोरी
हाल ही के दिनों में सीएट क्रिकेटर्स अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर का अवॉर्ड हासिल करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के इस धाकड़ बल्लेबाज की लव लाइफ भी कम मजेदार नहीं है। मयंक अग्रवाल ने गर्लफ्रेंड आशिता को लंदन के थेम्स रिवर के किनारे बने हवाई झूले पर प्रपोज किया था जिसके बाद आशिता उन्हें इंकार नहीं कर पाईं।
मयंक का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
कर्नाटक के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2017-18 में 105.45 के औसत से 1160 रन बनाए थे, जिनमें 5 शतक शामिल हैं। वहीं मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भी मयंक का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 9 मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी में तो मयंक ने बल्ले से रिकॉर्ड तोड़ पारियां खेलीं और करीब 100 के औसत से 723 रन ठोक दिए। हालांकि आईपीएल 2018 में मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा वह आईपीएल के इस सीजन में 11 मैचों में महज 12.00 की औसत से 120 रन ही बना पाए थे।
Created On :   5 Jun 2018 8:29 AM IST