मैक्यूइर अगर दोषी भी पाए जाते हैं तो जेल नहीं होगी : वकील
लंदन, 25 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड के डिफेंडर हैरी मैक्यूइर अगर पुलिस अधिकारी को रिश्वत देने और मारपीट करने के आरोप में दोषी भी पाए जाते हैं तो भी उन्हें जेल नहीं होगी। मयकोनोस में उनके वकील ने इस बात की जानकारी दी है।
स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान को ग्रीस के आइसलैंड मायकोनोस में उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे थे। उन्होंने दो रात पुलिस हिरासत में भी बिताई थीं।
मैक्यूइर ने मारपीट और रिश्वत देने के आरोपों को नकारा था।
मायकोनोस में वकील जैनिस पानायोटाकोपाउलोस ने कहा है कि मैक्यूइर पर गंभीर आरोप नहीं हैं।
जैनिस ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, रिश्वत ग्रीस में काफी गंभीर अपराध है। लेकिन मुझे लगता है कि यह एक खराब आचरण बन गया है। ज्यादा से ज्यादा सजा पांच साल और जुर्माना हो सकता है।
उन्होंने कहा, लेकिन कई अपराध काफी बड़े हैं और उन पर भारी जुर्माना है लेकिन निश्चित तौर जेल नहीं। ग्रीस के कानूनी तंत्र में हमारे पास दूसरा मौका रहता है।
एकेयू/एसजीके
Created On :   25 Aug 2020 5:30 PM IST