- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Mercedes is monitoring the status of the Vetel: Wolff
दैनिक भास्कर हिंदी: वीटल की स्थिति पर नजर रख रही है मर्सिडीज : वोल्फ

हाईलाइट
- वीटल की स्थिति पर नजर रख रही है मर्सिडीज : वोल्फ
डिजिटल डेस्क, लंदन। मर्सिडीज टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोटो वोल्फ ने कहा है कि वे जर्मनी के सेबस्टियन वीटल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वीटल ने इस बात की घोषणा की थी कि वह इस सीजन के अंत तक फरारी का साथ छोड़ देंगे। वोल्फ ने कहा कि वह वीटल के मौजूदा रोस्टर से खुश हैं, लेकिन स्थिति बदलने की स्थिति में वे वीटल की ओर देख सकते हैं।
फोक्स स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वोल्फ ने स्कोई एफ1 वोडकास्ट से कहा, सेबस्टियन चार बार के चैंपियन हैं और उनका अचानक से इतनी जल्दी उपलब्ध होने की उम्मीद नहीं है। इसके लिए हमें स्थिति की समीक्षा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें स्थिति को देखना होगा। हमारी प्राथमिकताएं और चिंताए हमारे चालक -लुइस हेमिल्टन, वाल्टेरी बोटास और जूनियर्स हैं। जॉर्ज रसेल भी उनमें से एक हैं।
वीटल ने फरारी के साथ 14 रेस जीती हैं, लेकिन वह चार खिताब जीतने में विफल रहे, जोकि उन्होंने 2010 और 2013 में रेड बुल के लिए जीती थी। वीटल ने पिछले महीने कहा था कि वह इस साल में जब रेस दोबारा शुरू होंगी तो टीम के साथ नया करार करने की उम्मीद में हैं, लेकिन इसी बीच चर्चा रुक गई। वीटल ने कहा था, फरारी के साथ मेरा करार 2020 के अंत के साथ खत्म हो जाएगा। खेल में अच्छे परिणामों के लिए जरूरी है कि सभी लोग मिलकर काम करें।
उन्होंने कहा था, बीते कुछ महीनों से जो हो रहा है उसने हमें अपनी असल प्राथमिकताओं के बारे में सोचने का मौका दिया है। इंसान को नई सोच की जरूरत है और जो स्थिति बदली है उसे अपनाने के लिए नए नजरिए की जरूरत है। मैं भी इस बात पर सोचूंगा कि भविष्य की बात है तो मेरे लिए क्या सबसे ज्यादा अहम है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 के कारण कार्डिफ मैराथन अगले साल तक स्थगित
दैनिक भास्कर हिंदी: अश्वेत की मौत: फ्लॉयड के निधन बाद सेरेना का समानता पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: अगर कोई खिलाड़ी नहीं आ पाता है तो अमेरिका ओपन नहीं होना चाहिए : राजीव राम
दैनिक भास्कर हिंदी: तारीफ: उथप्पा ने कहा, गंभीर ने सुनिश्चित करते थे कि बेंच पर बैठे खिलाड़ी अकेला न महसूस करें
दैनिक भास्कर हिंदी: टेनिस: आइस क्वीन प्लिस्कोवा ने माना- वह भी नर्वस और परेशान हैं