मेसी की शादी : होम टाउन तैयार, लगेगा मशहूर हस्तियों का जमावड़ा

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:58 AM IST
मेसी की शादी : होम टाउन तैयार, लगेगा मशहूर हस्तियों का जमावड़ा
एजेंसी, रोसारियो। बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनल मेसी कल अपनी बचपन की महिला मित्र अंटोनेला रोकुजो से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस फंक्शन के लिए उनका होम टाउन रोसारियो पूरी तरह से सज गया है। समारोह में कई फुटबाल और फिल्मी सितारे शामिल होंगे। पॉप स्टार शकीरा और उनके पति और मेसी के साथी गेरार्ड पिके भी इस शादी में शरीक होंगे। समारोह में 260 मेहमानों के आने की उम्मीद है।
मेसी के साथी लुई सुआरेज और नेमार भी अपने मित्र की शादी में शिरकत करेंगे। शादी में रोकुजो स्पेनिश डिजाइनर रोसा क्लारा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगी। गौरतलब है कि लियोनेल मेसी और अंतोनेला रोकुजो पिछले 9 सालों से एक साथ रह रहे हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।
Created On :   29 Jun 2017 6:11 PM IST
Next Story