Big Bash League: एक ओवर की सातवीं गेंद पर आउट हुए माइकल क्लिंगर

Michael Klinger controversial dismissal on seventh ball of over in big bash League
Big Bash League: एक ओवर की सातवीं गेंद पर आउट हुए माइकल क्लिंगर
Big Bash League: एक ओवर की सातवीं गेंद पर आउट हुए माइकल क्लिंगर
हाईलाइट
  • अंपायर के गलत आउट देने पर बन गया विवाद
  • पारी के दूसरे ओवर की सातवीं गेंद पर आउट हुए क्लिंगर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी-20 बिग बैश लीग में एक अजीबोगरीब वाक्य देखने को मिला। पर्थ के मैदान पर सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच हुए मैच में अंपायर के गलत आउट देने पर विवाद बन गया है। मैच के दौरान पर्थ के ओपनर माइकल क्लिंगर को अंपायर ने गलती से ओवर की सातवीं गेंद पर आउट दे दिया था। पारी के दूसरे ओवर में सिडनी के गेंदबाज बेन डॉरसिस की गेंद पर थर्ड मैन पर खड़े स्टीव ओकीफे ने उनका कैच पकड़ा था। इस विवाद पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी।

मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 177 रन बनाए और पर्थ स्कॉर्चर्स को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स को पहला झटका उस समय लगा जब दूसरे ओवर में सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाज बेन वारशुईस की गेंद पर माइकल क्लिंगर ने स्टीव ओकीफ को कैच थमा दिया। क्लिंगर जिस गेंद पर आउट हुए वो ओवर की सातवीं गेंद थी और क्रिकेट के नियमों के अनुसार एक ओवर में सिर्फ 6 गेंद होती हैं। उस ओवर में बिना किसी वाइड या नो बॉल के छह गेंद पहले ही फेंकी जा चुकी थी और क्लिंगर जिस पर आउट हुए वो सातवीं गेंद थी। अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं और क्लिंगर को आउट दे दिया था। 

Created On :   14 Jan 2019 2:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story