फ़ॉर्म्युला वन चैंपियन माइकल शूमाकर की कार रिकॉर्ड कीमत में हुई नीलाम

Michael Schumacher F2001 F1 Ferrari car auctioned on Friday
फ़ॉर्म्युला वन चैंपियन माइकल शूमाकर की कार रिकॉर्ड कीमत में हुई नीलाम
फ़ॉर्म्युला वन चैंपियन माइकल शूमाकर की कार रिकॉर्ड कीमत में हुई नीलाम

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। फ़ॉर्म्युला वन चैंपियन माइकल शूमाकर की कार की नीलामी रिकार्ड 7.5 मिलियन डॉलर यानी 49 करोड़ भारतीय रुपए में हुई। सात बार के चैंपियन शूमाकर की F2001 एफ1 फरारी कार की नीलामी शुक्रवार को मल्टीनैशनल कंपनी सोथेबी ने न्यूयॉर्क में की। शूमाकर की F2001 की बिक्री वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुई है। सोथेबी ने नीलामी में कार की बेस प्राइज 4.4 मिलियन डॉलर से 5.5 मिलियन डॉलर के बीच रखी गई थी।

गौरतलब है कि माइकल शूमाकर की जीत में उनकी कारों का भी श्रेय माना जाता है। इसी कार से माइकल शूमाकर 2011 में मोनैको ग्रैंड प्रिक्स में चैंपियन बने थे। इसलिए जब कार को नीलामी के लिए रखा गया तो लोगों ने कार खरीदनें के लिए काफी उत्साह दिखाया। यही कारण था कि कार अपने बेस प्राइज से कहीं ज्यादा महंगी बिकी। यह पहला मौका था कि आर्ट ऑक्शन में फॉमूला वन कार की नीलामी की गई हो। वहीं सोथेबी कंपनी का दावा है कि अब तक की पहली रेसिंग कार जो इतनी महंगी नीलाम हुई है। आपको बता दें यह कार अभी भी चालू हालत में है और चैंपियनशिप में शामिल की जा सकती है।

Image result for Michael Schumacher's cars


जर्मनी में 3 जनवरी 1969 को जन्मे माइकल शूमाकर ने सात बार फॉमूला वन चैंपियनशिप जीती है। शूमाकर ने मात्र 6 साल की उम्र में ही पहली बार क्लब चैंपियनशिप जीती थी। शूमाकर ने कुल 91 जीत हासिल की है। माइकल शूमाकर फॉर्मूला वन के साथ-साथ फुटबॉल, टेनिस, स्वीमिंग, स्कीइंग का शौक रखते हैं।

दिसंबर 2013 के अंत में फ्रांस की एल्प्स पर्वत श्रृंखला में स्कीइंग के दौरान वे गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिससे वे कोमा में चले गए और तीन साल बाद कोमा से बाहर आए थे, लेकिन बेहद गंभीर दुर्घटना का शिकार होने के कारण फिलहाल न वह चलने में सक्षम हैं और न ही बात कर पाते हैं।
 

Created On :   18 Nov 2017 7:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story