मिरोस्लाव क्लोज बने बायर्न म्यूनिख के सहायक कोच

Miroslav Close became Bayern Munichs assistant coach
मिरोस्लाव क्लोज बने बायर्न म्यूनिख के सहायक कोच
मिरोस्लाव क्लोज बने बायर्न म्यूनिख के सहायक कोच

बर्लिन, 8 मई (आईएएनएस)। जर्मनी के अग्रणी फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने मिरोस्लाव क्लोज को अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया है। वह मुख्च कोय हैंसी फ्लिक के साथ एक जुलाई से काम करेंगे।

जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर का अनुबंध 30 जून 2021 तक का है। उनके अलावा एक और सहायक कोच डैनी रोह्ल के करार को 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है।

क्लोज नेने कहा, मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं इस काम के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। हैंसी फ्लिक को मैं तब से जानता हूं जब से हम राष्ट्रीय टीम के लिए खेला करते थे। एक दूसरे पर हमें पेशेवर और निजी तौर पर काफी भरोसा है।

क्लोज ने एक बयान में कहा, एक कोच के करियर तौर पर यह मेरे लिए अगला कदम है। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल कर टीम में अहम योगदान दे सकूंगा।

Created On :   8 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story