मिताली ने बनाया रिकॉर्ड, 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं

Mithali Raj becomes the worlds first female player to play 200 ODI matches
मिताली ने बनाया रिकॉर्ड, 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं
मिताली ने बनाया रिकॉर्ड, 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं
हाईलाइट
  • भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम में मिताली ने 1999 में डेब्यू किया था
  • मिताली ने अपने करियर में अब तक 51.33 की औसत से सर्वाधिक 6622 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, हैमिल्टन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। मिताली ने अपना 200वां वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को हैमिल्टन में खेला। जहां भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली है। 36 साल की मिताली ने अपने करियर में अब तक 51.33 की औसत से सर्वाधिक 6622 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने सात शतक भी जड़े हैं। मिताली अपने अपने 200वें वनडे मैच में कुछ खास नहीं कर पाईं। उन्होंने 28 गेंदों में केवल 9 रन ही बनाए। 

वहीं मिताली ने सीरीज के दूसरे मैच में 111 गेंदों में चार चौकों और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए थे। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम में मिताली ने 1999 में डेब्यू किया था। तब से अब तक भारतीय महिला टीम ने कुल 263 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से मिताली ने 200 मुकाबलों में अपनी भागीदारी दर्ज की है। मिताली ने अब तक 10 टेस्ट और 85 टी-20 मैच खेले हैं।

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में मिताली के बाद इंग्लैंड की कार्लोट एडवर्ड दूसरे नंबर पर हैं। एडवर्ड ने 191 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 38.16 की औसत से 5992 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 9 शतक जड़े थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने 118 मैचों में 47.49 की औसत से 4844 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 5 शतक भी जड़े थे। 

वहीं सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी की बात करें तो। इस लिस्ट में मिताली के बाद अंजुम चौपड़ा ने सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए 127 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 31.38 की औसत से 2856 रन बनाए हैं। अंजुम ने अपने इस वनडे करियर में केवल एक शतक जड़ा। वहीं इस लिस्ट में हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 93 मैचों में 34.52 की औसत से 2244 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 3 शतक भी जड़े हैं।

Created On :   1 Feb 2019 10:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story