कोविड-19 के कारण एमएलएस आल स्टार मैच रद्द

MLS All Star match canceled due to Kovid-19
कोविड-19 के कारण एमएलएस आल स्टार मैच रद्द
कोविड-19 के कारण एमएलएस आल स्टार मैच रद्द

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के आल स्टार मैच को कोरोनावायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। एमएलएस ने एक बयान में कहा कि यह फैसला एमएलएस सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए उपलब्ध तारीख को तय करने के लिए लिया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण एमएलएस सीजन 12 मार्च से ही स्थगित है।

यह मुकाबला एमएलएस आल स्टार और मेक्सिको की लीगा एमएक्स के उनके समकक्ष के बीच लॉस एंजेलिस के बैंक आफ कैलीफोर्निया स्टेडियम में होना था। एमएलएस ने कहा कि 2021 आल स्टार मैच लीगा एमएक्स के आल स्टार्स के खिलाफ ही बैंक आफ कैलीफोर्निया स्टेडियम में होने की उम्मीद है।

 

Created On :   20 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story