मोईन अली ने इस टीम को बताया सबसे असभ्य, कहा- मुझे ओसामा कहकर बुलाया था

- मोईन ने कहा कि यह घटना 2015 एशेज सीरीज के दौरान की है।
- मोईन अली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने उन्हें ओसामा कहा था।
- मोईन ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के इस टिप्पणी के बाद वह बहुत परेशान हुए थे।
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने उन्हें ओसामा कहा था। मोईन ने कहा कि यह घटना 2015 एशेज सीरीज के दौरान की है। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के इस टिप्पणी के बाद वह बहुत परेशान हुए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मोईन अली द्वारा लगाए गए आरोपों पर संज्ञान लेते हुए जांच करने का फैसला किया है। बता दें कि अली ने इस घटना के बावजूद पहली पारी में बेहतरीन 77 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को हारने पर मजबूर कर दिया था।
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने ओसामा कहा
मोईन अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि व्यक्तिगत तौर पर यह सीरीज मेरे लिए अच्छी रही थी। हालांकि इस घटना ने मेरा ध्यान भटका दिया। अली ने ऑस्ट्रेलियन टीम को असभ्य बताते हुए कहा, "मैच में जब में बैटिंग कर रहा था उस वक्त एक ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी मेरी तरफ मुड़ा और बोला टेक दैट ओसामा। मैनें जो सुना उस पर मुझे यकीन नहीं हुआ। मुझे उस वक्त बहुत गुस्सा आ रहा था। इससे पहले या अभी तक मुझे इतना गुस्सा कभी नहीं आया।"
स्लेज करने के बाद ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बात से पलटा
अली ने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने मैच के बाद फौरन अपने साथी खिलाड़ियों को दी। अली ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे साथी खिलाड़ियों को भी ये बुरा लगा होगा और उन्होंने इसकी जानकारी कोच ट्रेवर बेलिस को दी होगी। इसके बाद बेलिस ने ऑस्ट्रेलियन कोच डैरन लेहमन से बात की थी। हालांकि लेहमन ने जब यह बात उस खिलाड़ी से पूछी तो वह साफ मुकर गया। उस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने कहा कि उसने मुझे टेक दैट पार्ट-टाइमर कहकर बुलाया था। मुझे यह सुनकर बहुत बुरा लगा। मैं पूरे मैच में गुस्से में था।" इंग्लैंड ने यह सीरीज 3-2 से जीता था।
अली ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम बिलकुल भी पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, "मैंने जितनी भी टीम के खिलाफ खेला है उनमें से ऑस्ट्रेलिया सबसे असभ्य टीम है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर यह टीम पसंद नहीं है। इसलिए नहीं कि हम ऑस्ट्रेलिया को हमारा पुराना दुश्मन मानते हैं, इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी किसी का भी सम्मान नहीं करते हैं। वह हर विपक्षी खिलाड़ी से बुरा व्यवहार करते हैं। मुझे यह बिलकुल भी पसंद नहीं है।"
ऑस्ट्रेलियन टीम ने टीम इंडिया को भी स्लेजिंग का शिकार बनाया
यह पहली बार नहीं है कि किसी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन टीम उनके बुरे व्यवहार के लिए असभ्य कहा है। ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी आए दिन विपक्षी खिलाड़ियों को स्लेजिंग करते हैं। इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज बेयरस्टो और इयान बेल ने भी ऑस्ट्रेलियन टीम पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। भारतीय खिलाड़ी भी इससे अछुते नहीं हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 में हुई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारतीय प्लेयरों को स्लेजिंग किया था। इस सीरीज में फॉल्कनर-कोहली, वॉटसन-धवन और वॉर्नर- रोहित शर्मा वाली घटना बहुत चर्चित हुई थी। वहीं 2014 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जॉनसन ने भी कोहली पर स्लेजिंग की थी, जिसका कोहली ने बल्ले से बेहतरीन जवाब दिया था।
Created On :   15 Sept 2018 6:03 PM IST