आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम घोषित, आमिर को किया बाहर

- एशिया कप में आमिर एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए
- एशिया कप में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से जाना पड़ा बाहर
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अगले महीने से आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम में जगह नहीं बना पाए। आमिर को एशिया कप-2018 में उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा है। एशिया कप में आमिर एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए। पाकिस्तानी टीम सुपर-4 के मुकाबले में बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें आमिर का नाम शामिल नहीं किया गया है। आमिर की गिनती पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाजों में की जाती है। उन्होंने देश के लिए 33 टेस्ट खेले हैं और 2.87 की इकॉनमी से 107 विकेट लिए हैं।
उनके अलावा अभी तक टेस्ट विशेषज्ञ के तौर पर टीम में रहे शान मसूद को भी इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया। चयनकर्ताओं ने अजहर अली, इमाम उल हक और फखर जमां के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज चुने हैं। वहीं चयनकर्ताओं ने मोहम्मद रिजवान के रूप में अतिरिक्त विकेटकीपर भी टीम में शामिल किया है। फिटनेस के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर किए गए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की भी टीम में वापसी हुई है।
टीम : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, अशद शफिक, हारिश सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, शादाब खान, बिलाल आसिफ, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज, हसन अली, मिर हमजा।
Created On :   28 Sept 2018 2:16 PM IST