मोटरस्पोर्ट्स : राजीव की तीसरी जीत, सरथ को तीसरा स्थान

Motorsports: Rajivs third win, Sarath third
मोटरस्पोर्ट्स : राजीव की तीसरी जीत, सरथ को तीसरा स्थान
मोटरस्पोर्ट्स : राजीव की तीसरी जीत, सरथ को तीसरा स्थान
हाईलाइट
  • प्रो-स्टॉक 165 और प्रो-स्टॉक 201-300 क्लास में आइदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम के राइडरों ने शनिवार को अपनी किटी में 5 और पोडियम शामिल कर लिए
  • दूसरे राउंड के एक महीने बाद इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप के तीसरे राउंड में आइदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम और भी मजबूत बनकर उभरी
चेन्नई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। दूसरे राउंड के एक महीने बाद इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप के तीसरे राउंड में आइदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम और भी मजबूत बनकर उभरी।

प्रो-स्टॉक 165 और प्रो-स्टॉक 201-300 क्लास में आइदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम के राइडरों ने शनिवार को अपनी किटी में 5 और पोडियम शामिल कर लिए।

प्रो स्टॉक 165 सीसी रेस बेहद रोमांचक रहे जिसमें टॉप तीन राइडरों के बीच एक सेकेंड से भी कम का अंतर रहा।

एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप राइडर राजीव सेथु ने एक बार फिर से लगातार तीसरी रेस में होंडा के ग्रिड पर पहले पॉजिशन के साथ शानदार शुरुआत की।

तीसरे लैप में जगन के द्वारा ओवरटेक के बावजूद राजीव ने अपना नियंत्रण कायम रखा। छठे लैप में आखिरकार उन्होंने मात्र 12:01:973 के लैपटाइम के साथ सबसे पहले चैकर्ड लाईन को पार कर गए।

आइदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया टीम के लिए डबल पोडियम हासिल करते हुए सरथ कुमार ने कुल 12:02:833 लैप टाइम के साथ तीसरे पॉजिशन पर फिनिश किया।

प्रो-स्टॉक 201-300 सीसी के पदार्पण सीजन में आइदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया के तीनों राइडरों ने पोडियम फिनिश हासिल किया।

इससे पहले सुबह क्वालिफायर के बाद हुबली के राइडर अनीश शेट्टी ने रेस में भी अपनी लय कायम रखी।

अनीश ने 12:11:667 के लैप टाइम के साथ इस क्लास में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। बेंगलुरू के अभिषेक ने दूसरे और स्थानीय राइडर अरविंद बी ने तीसरे स्थान पर पोडियम फिनिश किया।

--आईएएनएस

Created On :   3 Aug 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story