मुंबई सिटी एफसी के सीईओ इंद्रनील ने छोड़ा क्लब का साथ
मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रनील दास ब्लाह ने क्लब का साथ छोड़ दिया है।
क्लब ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इंद्रनील ने नए अवसरों की तलाश में क्लब को छोड़ने का फैसला किया है।
मुंबई सिटी एफसी के सह मालिक बिमल पारिख ने कहा, इंद्रनील दास शुरू से ही मुंबई सिटी एफसी से जुड़े हुए थे और और उन्होंने क्लब के शुरूआती वर्षों में इसको संभाला और इस बीच टीम दो बार प्लेऑफ में भी पहुंची।
इंद्रनील ने कहा, मुंबई सिटी के साथ एक शानदार सफर रहा है। मेरे लिए यह क्लब हमेशा खास रहेगा। इस बेहतरीन सफर के लिए रणबीर और पारेख का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। इसके साथ ही मैं खिलाड़ी क्लब के स्टाफ को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जोकि अब एक परिवार बन चुके है।
मुंबई सिटी ने कहा कि वह जल्द ही नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा करेगा।
- - आईएएनएस
Created On :   1 April 2020 6:31 PM IST