14 साल के इस लड़के का कारनामा, एक इनिंग में ठोक डाले 1045 रन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नवी मुंबई के एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में एक स्कूली स्टूडेंट ने एक ही मैच में 1045 रन ठोक डाले। इस खिलाड़ी का नाम तनिष्क गावटे बताया जा रहा है और इसकी उम्र अभी सिर्फ 14 साल है। तनिष्क के कोच मनीष ने ये दावा किया है कि तनिष्क ने ये स्कोर सोमवार और मंगलवार दोनों दिन खेलकर बनाया है। बता दें कि इस ताबड़तोड़ इनिंग खेलने के लिए तनिष्क ने 515 बॉलों का सामना किया।
67 सिक्स और 149 चौके जड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनिष्क ने नवी मुंबई में यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश स्कूल की तरफ से खेलते हुए 1045 रन बनाए हैं। तनिष्क ने ये कारनामा नवी मुंबई शील्ड अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के दो दिवसीय सेमीफाइनल मैच में कर दिखाया। 14 साल के तनिष्क ने सोमवार और मंगलवार दो दिनों में ये स्कोर बनाया। मैच के पहले दिन तनिष्क ने 410 रन बनाए थे। तनिष्क ने अपनी इनिंग में 515 बॉलों का सामना करते हुए 67 सिक्स लगाए और 149 चौके भी जड़े। बता दें कि तनिष्क अभी 8वीं क्लास में पढ़ाई करते हैं।
तनिष्क नहीं बना पाए वर्ल्ड रिकॉर्ड
मुंबई के तनिष्क गवाटे ने एक ही इनिंग में 1045 रन बनाए, जो अभी तक सबसे ज्यादा है, लेकिन उसके बावजूद तनिष्क के नाम कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो पाया। ऐसा इसलिए क्योंकि नवी मुंबई शील्ड अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट MCA से मान्यता प्राप्त नहीं है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। अगर ये टूर्नामेंट MCA से मान्यता प्राप्त होता, तो तनिष्क की ये इनिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज होती।
प्रणव धनावड़े ने ठोके थे 1009 रन
तनिष्क से पहले मुंबई के ही प्रणव धनावड़े ने भी 1009 रन ठोके थे। प्रणव ने ये इनिंग दो साल पहले इंटर स्कूल टूर्नामेंट भंडारी कप में खेली थी। तब प्रणव ने स्कूली क्रिकेट में इतनी बड़ी इनिंग खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने ऑर्थर कॉलिंस का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 1899 में 628 रनों की इनिंग खेली थी।
Created On :   31 Jan 2018 2:47 PM IST