मुंबई टी-20 : निर्णायक मैच में विंडीज ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी

Mumbai T20: Windies won the toss in the decider
मुंबई टी-20 : निर्णायक मैच में विंडीज ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी
मुंबई टी-20 : निर्णायक मैच में विंडीज ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी

मुंबई, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। यहां वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने बुधवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

तीन मैचों की यह सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी।

भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल की थी जबकि विंडीज ने तिरुवनंतपुमरम में खेले गए दूसरे मैच को जीत सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया था।

विंडीज ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि मेजबान दो बदलावों के साथ उतर रही है। रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव टीम में आए हैं जबकि युजवेंद्र चहल के स्थान पर मोहम्मद शमी को मौका मिला है।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार।

वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हिटमायेर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, खारी पीएरे, निकोलस पूरण, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर, किसरिक विलियम्स।

Created On :   11 Dec 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story