मुरली को लगी चोट, शिखर टेस्ट टीम में लेंगे उनकी जगह

Murali will be injured in wrist injury, Shikhar Dhawan in Test squad
मुरली को लगी चोट, शिखर टेस्ट टीम में लेंगे उनकी जगह
मुरली को लगी चोट, शिखर टेस्ट टीम में लेंगे उनकी जगह

डिजिटल डेस्क,मुंबई। श्रीलंका में शुरू हो रही तीन क्रिकेट टेस्ट मैच की सीरीज में मुरली विजय की जगह शिखर धवन को टीम में शामिल कर लिया गया है। दरसल मुरली विजय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान कलाई में चोट आ गई थी। जिस कारण बीसीसीआई ने उनको आराम करने की सलाह दी है और उनकी जगह पर शिखर धवन को शामिल कर लिए है।

बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा सोमवार को चयन समिति ने मुरली विजय की जगह शिखर धवन को तीन टेस्ट मैचों के लिए चुन लिया हैं। 'विजय को भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कलाई में चोट लगी थी। उनकी दाहिनी कलाई में दर्द है।

भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे पर 21 और 23 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 26 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक तीन टेस्ट मैच खेलगी और 20 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 5 वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं इकलौता टी20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा।जिसमें कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जिसमें रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और लोकेश राहुल के नाम शामिल हैं।

3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम :

विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे (उप कप्‍तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद।

Created On :   18 July 2017 9:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story