मुश्ताक अली ट्रॉफी : दिल्ली ने सिक्किम को 9 विकेट से शिकस्त दी
सूरत, 17 नवंबर (आईएएनएस)। कर्ण डागर के चार विकेटों के बाद हितेन दलाल के अर्धशतक के दम पर दिल्ली ने रविवार को यहां सीबी पटेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें राउंड के ग्रुप-ई मैच में सिक्किम को नौ विकेट से हरा दिया।
सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 88 रन का स्कोर बनाया। दिल्ली ने नौ ओवर में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली के लिए हितेन ने 24 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शिखर धवन ने 19 और अनुज रावत ने नाबाद 14 रन बनाए।
सिक्किम की ओर से यशपाल सिंह को एकमात्र विकेट मिला।
इससे पहले दिल्ली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिक्किम को सात विकेट पर 88 रनों पर दिया। सिक्किम की ओर से कप्तान इकबाल अब्दुल्लाह ने 45 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन की सर्वाधिक पारी खेली।
उनके अलावा आशीष थापा ने 17, पदम लिंबो ने नाबाद 16 और ईश्चवर चौधरी ने नाबाद 13 रन बनाए।
दिल्ली के लिए डागर के चार विकेटों के अलावा सिमरजीत सिंह ने दो और हितेन दलाल ने एक विकेट अपने नाम किए।
Created On :   17 Nov 2019 5:00 PM IST