मुश्ताक अली ट्रॉफी : मुंबई ने असम को 83 रन से हराया
मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें राउंड के ग्रुप-डी मैच में असम को 83 रनों से हरा दिया।
मेजबान मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया और फिर असम को आठ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया।
असम के लिए रियान पराग ने 38, सिबाशंकर रॉय ने 22, अमित सिन्हा ने 22 और परवेज अजीज ने नाबाद 15 रनों का योगदान दिया।
मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी, शिवम दुबे और शम्स मुलानी ने दो-दो जबकि शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर ने एक-एक विकेट हासिल किए।
इससे पहले, मुंबई ने पृथ्वी शॉ और आदित्य तारे के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया। आठ महीने के प्रतिबंध के क्रिकेट में लौटे शॉ ने 39 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 और तारे ने 48 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के के सहारे 82 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा सिद्धेश लाड ने नाबाद 32 और श्रेयस अय्यर ने 16 रन बनाए।
असम के लिए रियान पराग ने तीन और कप्तान अबु नाशिम ने दो विकेट चटकाए।
Created On :   17 Nov 2019 6:30 PM IST