नाडा ने लांच की पहली मोबाइल एप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को भारत की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की पहली मोबाइल एप लांच की है। इस एप को बनाने का मकसद खिलाड़ियों को खेल और सबसे अहम प्रतिबंधित पदार्थों के बारे में जानकारी देना है ताकि वह कुछ गलत करने से बच सकें।
रिजिजू ने कहा, मैं नाडा को इस पहल के लिए धन्यवाद देता हूं। यह भारतीय खेल के लिए काफी अहम कदम है क्योंकि हम साफ-सुथरे खेल के लिए काम कर रहे हैं और इस पहल में सबसे पहला कदम लोगों को जागरूक करना है और खिलाड़ियों को जानकारी मुहैया कराना है ताकि उन्हें पता चले कि कौन सी दवाइयां उन्हें नहीं लेनी हैं।
उन्होंने कहा, इस एप के माध्यम से खिलाड़ी अपने आप ही उन पदार्थ का पता लगा सकते हैं जिनका सेवन प्रतिबंधित है और इसके लिए उन्हें किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। खिलाड़ियों के डोप टेस्ट को जल्दी आयोजित करने के लिए भी एप मददगार साबित होगी। इसके माध्यम से डोपिंग अधिकारी अपनी उपलब्धता के बारे में बता सकेंगे। इस लांच में खेल सचिव रवि मित्तल और नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल भी मौजूद थे।
Created On :   30 Jun 2020 3:30 PM IST