अगले 2 टी-20 मैचों के लिए नईम, बिप्लब बांग्लादेश टीम में

Naeem, Biplab in Bangladesh team for next 2 T20 matches
अगले 2 टी-20 मैचों के लिए नईम, बिप्लब बांग्लादेश टीम में
अगले 2 टी-20 मैचों के लिए नईम, बिप्लब बांग्लादेश टीम में

ढाका, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ जारी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के अगले दो मैचों के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम और युवा लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम बिप्लब को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

क्रिकब्ज की रिपोर्ट के अनुसार, नईम और बिप्लब के अलावा अब तक दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने वाले नजमुल हुसैन शांटो, तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन और शैफुल इस्लाम भी क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में वापसी करने में सफल रहे हैं।

शांटो को पहली बार टी-20 टीम में मौका दिया गया है। सीरीज के पिछले दो मैचों में चार और शून्य रन बनाने वाले सौम्य सरकार को टीम से बाहर कर दिया गया है।

मेजबान बांग्लादेश को सीरीज के पहले दो मैचों में एक में जीत और एक में हार मिली है। टीम को 24 सितंबर को होने वाले फाइनल मैच से पहले दो और मुकाबले खेलने हैं।

टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदूल्लाह, सब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, आफिफ हुसैन, तैजुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, शफीउल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद नईम शेख, अमीनुल इस्लाम, नजमुल हुसैन।

Created On :   16 Sept 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story