एनबीए के और 9 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव

NBA 9 more players Kovid-19 positive
एनबीए के और 9 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव
एनबीए के और 9 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव
हाईलाइट
  • एनबीए के और 9 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ (एनबीए) के नौ और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। एनबीए में अब इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या 25 हो गई है। एनबीए ने एक बयान में कहा, 24 से 29 जून के बीच किए गए 344 टेस्ट में से नौ और आतिरिक्त खिलाड़ी पॉजिटिव आए हैं। अब कुल 351 खिलाड़ियों के टेस्ट में से पॉजिटिव केसों की संख्या 25 हो गई है।

बयान के मुताबिक, 23 से 29 जून के बीच किए गए 884 स्टाफ के टेस्ट में से 10 मामले पॉजिटिव हैं। जो भी खिलाड़ी, कोच और टीम स्टाफ पॉजिटिव पाया जाता है वो सेल्फ आइसोलेशन में रहेगा। एनबीए का 2019-20 सीजन कोरोनावायरस के कारण चार महीने तक स्थगित था, जिसे 30 जुलाई से दोबारा शुरू होना था। टीमें सात जुलाई को ओरलांडो के लिए रवाना होंगी जहां वे ट्रेनिंग कैम्प आयोजित करेंगी।

 

Created On :   3 July 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story