एनबीए ने पूरा सीजन स्थगित किया

NBA postponed entire season
एनबीए ने पूरा सीजन स्थगित किया
एनबीए ने पूरा सीजन स्थगित किया
हाईलाइट
  • एनबीए ने पूरा सीजन स्थगित किया

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। उताह जाज क्लब के एक खिलाड़ी के कोरोनावायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने पूरा सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

एनबीए ने यह फैसला बुधवार को लिया।

एनबीए ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उताह जाज के एक खिलाड़ी के शुरुआती रिपोर्ट में कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर पूरे सीजन को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

पीड़ित खिलाड़ी को ओकलाहोमा शहर में आइसोलेशन में रखा गया है।

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस से एक लाख से अधिक लोगों के पीड़ित होने और 4000 से अधिक के मारे जाने की खबर है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है।

Created On :   12 March 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story