नीशम ने आईसीसी को किया ट्रोल, कहा, आप राह से भटक गए

Neesham trolled ICC, said, you lost the way
नीशम ने आईसीसी को किया ट्रोल, कहा, आप राह से भटक गए
नीशम ने आईसीसी को किया ट्रोल, कहा, आप राह से भटक गए

ऑकलैंड, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अप्रैल फूल वाले दिन प्रशंसकों के साथ एक गेम खेला जिसमें उसने इंस्टाग्राम पर लोकेश राहुल की तमाम फोटो में से विराट कोहली की फोटो खोजने को कहा।

इस फोटो में राहुल की तमाम फोटो थी और उनके बीच कोहली की एक फोटो। इस पोस्ट ने कई प्रशंसकों को अपनी तरफ खींचा जिसमें राहुल भी शामिल थे।

अपने मजाकिया लहजे के लिए मशहूर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने इस पर आईसीसी को ही ट्रोल कर दिया और लिखा, आप लोग रास्ता भटक गए हो।

कोरोनावायरस के कारण तमाम खेल गतिविधियों रुकी हुई हैं और कई क्रिकेट सीरीज भी स्थगित कर दी गई हैं।

Created On :   1 April 2020 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story