नीदरलैंड्स ने की जीत से शुरुआत, यूएई को रोमांचक मुकाबले में दी 3 विकेटों से मात
- नीदरलैंड्स की ओर से बास डी लीडे ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए
डिजिटल डेस्क, जिलॉन्ग। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला दिन ही बेहद रोमांचक रहा। ओपनिंग-डे के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स और यूएई की टीमें आमने-सामने थी। दोनों ही टीमों के बीच एक लो स्कोरिंग लेकिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जिलॉन्ग के मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने यूएई को 3 विकेटों से मात देकर टूर्नामेंट का आगाज जीत से किया।
नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
मैच की शुरुआत में यूएई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन नीदरलैंड्स टीम के गेंदबाजों ने उनके इस फैसले गलत साबित किया और यूएई के बल्लेबाजों को रन बनाने का एक भी मौका नहीं दिया। यूएई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गवांकर महज 111 रन ही बना सकी। यूएई की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी जूझारू पारी खेली। जबकि नीदरलैंड्स की ओर से बास डी लीडे ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।
आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत
महज 112 रनो के लक्ष्य को बचाने उतरे यूएई के गेंदबाजों ने मैच को बेहद रोमांचक बना दिया। लेकिन नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने आखिरी ओवर में टीम को एक रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। नीदरलैंड्स की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज मैक्स ओडोड ने सर्वाधिक 23 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान एडवर्ड्स 19 गेंदों पर 16 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
यूएई- मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, वृति अरविंद (विकेटकीपर), चुंदंगापॉयल रिजवान (सी), बासिल हमीद, जावर फरीद, अयान अफजल खान, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान
नीदरलैंड्स- मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (सी एंड डब्ल्यूके), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
Created On :   16 Oct 2022 4:22 PM IST