न्यूजीलैंड टीम पहुंची मुंबई, भारत में खेलेगी 3 वनडे और 3 टी-20

New Zealand cricket team arrives in mumbai india, ross taylor share post on insta
न्यूजीलैंड टीम पहुंची मुंबई, भारत में खेलेगी 3 वनडे और 3 टी-20
न्यूजीलैंड टीम पहुंची मुंबई, भारत में खेलेगी 3 वनडे और 3 टी-20

डिजिटल डेस्क, मुंबई। न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम की फ्लाइट शुक्रवार की शाम मुंबई पहुंच गई है। यहां उसे भारतीय टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलना है। इस दौरे की शुरुआत 17 अक्टूबर से भारतीय बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर करेगी। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों की सीरीज पहले मैच के साथ 22 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी। यह मैच पुणे में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने पिछली बार सितंबर 2016 में भारत का दौरा किया था, इस दौरान उसने तीन टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले थे. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड टीम का 3–0 से सफाया किया था और वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।

भारत पहुंचने के बाद न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "भारत वापस लौटकर अच्छा लगा।"

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 22 अक्टूबर को पुणे में होगा।
  • इसके बाद दूसरा वनडे 25 अक्टूबर को मुंबई होगा।
  • जबकि तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को कानपुर में होगा।
  • 1 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।
  • पहला टी20 मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • यह मैच टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का विदाई मैच भी होगा।
  • दूसरा टी20 मुकाबला 4 नवंबर को कटक में होगा।
  • तीसरा और अंतिम टी20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा।

दौरे से पहले न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने अपने खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय दौरे पर हमारे सीनियर खिलाड़ियों को अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को जल्दी से हालात के अनुकूल अपने आप को ढाल लेना होगा और कड़े सबक सीखने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा था, "भारत के खिलाफ मैचों में ओस की भूमिका होगी, हालात बिल्कुल अलग होंगे और कई चुनौतियां होंगी।
 

Created On :   13 Oct 2017 6:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story