- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- New Zealand vs Bangladesh 1st ODI: New Zealand beat Bangladesh by 8 wickets, lead by 1-0 in the series
दैनिक भास्कर हिंदी: NZ VS BAN 1st ODI: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

हाईलाइट
- न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
- न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
- मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा शतक, 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए
डिजिटल डेस्क, नेपियर। न्यूजीलैंड ने बुधवार को नेपियर में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे न्यूजीलैंड ने 44.3 ओवर में 2 विकेट पर ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की इस जीत में मार्टिन गुप्टिल ने अहम भूमिका निभाई। गुप्टिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल 5 और लिटन दास 1 रन पर ही आउट हो गए। बांग्लादेश देश के लिए मोहम्मद मिथुन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 90 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। मोहम्मद सैफुद्दीन ने 41, सौम्य सरकार ने 30 और मेहदी हसन मिराज ने 26 रन का योगदान दिया। इनके अलावा बांग्लादेश का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। बांग्लादेश की पूरी टीम 48.5 ओवर में 232 रन पर ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सेंटनर ने 3-3 विकेट झटके। मैट हेनरी और लॉकी फग्र्यूसन ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पिछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत दमदार रही। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 116 गेंदो में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 117 रनों की शतकीय पारी खेली। हेनरी निकोल्स ने 80 गेंदो में 5 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन 11 रन ही बना पाए। रॉस टेलर ने 49 गेंदो में 6 चौकों की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और महमुदुल्लाह ने 1-1 विकेट लिया।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS NZ: न्यूजीलैंड की धरती पर भारत ने जीता पहला टी-20 मैच, ऑकलैंड में 7 विकेट से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: IND vs NZ 1st T-20: न्यूजीलैंड 80 रनों से जीता, भारत की टी-20 में सबसे बड़ी हार
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS NZ: शेष गेंदों के लिहाज से भारत की वनडे में सबसे बड़ी हार, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS NZ 4th ODI: रोहित ने कहा-बल्लेबाजी के लिहाज से टीम का सबसे खराब प्रदर्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS NZ: सात विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड में 10 साल बाद जीती सीरीज