New Zealand vs Sri Lanka 1st Test: बारिश के कारण ड्रॉ हुआ मैच, श्रीलंका हार से बचा

New Zealand vs Sri Lanka 1st Test: Live Cricket Score, Live Commentary, Live updates
New Zealand vs Sri Lanka 1st Test: बारिश के कारण ड्रॉ हुआ मैच, श्रीलंका हार से बचा
New Zealand vs Sri Lanka 1st Test: बारिश के कारण ड्रॉ हुआ मैच, श्रीलंका हार से बचा
हाईलाइट
  • पांचवे दिन दूसरी पारी में श्रिलंका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन रहा

डिजिटल डेस्क, वेलिंगटन। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा। मैच के पांचवे दिन बुधवार को यहां बारिश हो जाने के कारण 13 ओवर का ही खेल हो पाया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पांचवे दिन दूसरी पारी में श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन रहा।

चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड साझेदारी करने वाले कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज ने अंतिम दिन भी संभलकर बल्लेबाजी की और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। मेंडिस ने 335 गेंदो में 14 चौकों की मदद से 141 रन बनाए। वहीं मैथ्यूज ने 323 गेंदो में 11 चौकों की मदद से 120 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने 2 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट झटका। 

इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 282 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 578 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम ने नाबाद 264 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। लेथम ने अपनी इस पारी में 21 चौके और 1 छक्का लगाया। श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही थी और उसके 13 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे। हलांकि, मेंडिस और मैथ्यूज ने चौथे दिन बेहतरीन पारी खेली और बिना आउट हुए रिकॉर्ड साझेदारी की। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 22वीं बार ऐसा हुआ है कि एक दिन में किसी टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया।

Created On :   19 Dec 2018 1:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story