प्री-सीजन मुकाबलों में पीएसजी के लिए नहीं खेल सकेंगे नेमार

Neymar will not play for PSG in pre-season bouts
प्री-सीजन मुकाबलों में पीएसजी के लिए नहीं खेल सकेंगे नेमार
प्री-सीजन मुकाबलों में पीएसजी के लिए नहीं खेल सकेंगे नेमार
हाईलाइट
  • अगले महीने लीग-1 के नए सीजन की शुरुआत हो रही है और उससे पहले क्लब को सिडनी एफसी के साथ दोस्ताना मुकाबला खेलना है
  • ब्राजीली स्टार नेमार का फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए बाकी बचे प्री-सीजन दोस्ताना मुकाबलों में खेल पाना तय नहीं है
पेरिस, 29 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजीली स्टार नेमार का फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए बाकी बचे प्री-सीजन दोस्ताना मुकाबलों में खेल पाना तय नहीं है।

अगले महीने लीग-1 के नए सीजन की शुरुआत हो रही है और उससे पहले क्लब को सिडनी एफसी के साथ दोस्ताना मुकाबला खेलना है। यह मैच मंगलवार को चीनी शहर सुझोउ में होना है।

बार्सिलोना के पूर्व स्टार नेमार ने डिफेंडर प्रेसनेल किम्पेंबे के साथ चीनी शहर में ही रहने का फैसला किया है और वह यहीं रहकर लीग सीजन की तैयार करेंगे।

लीग के नए सीजन शुरुआत 11 अगस्त से हो रही है।

नेमार इससे पहले इंटर मिलान के साथ शनिवार को हुए दोस्ताना मुकाबले में भी नहीं खेले थे। परिणामस्वरूप नेमार अब पीएसजी के पूरे एशियाई टूर में नहीं खेल सकेंगे।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story