खिलाड़ियों को कोर्स पर लौटते देखकर अच्छा लग रहा है : वुड्स

Nice to see the players returning to the course: Woods
खिलाड़ियों को कोर्स पर लौटते देखकर अच्छा लग रहा है : वुड्स
खिलाड़ियों को कोर्स पर लौटते देखकर अच्छा लग रहा है : वुड्स

लंदन, 18 अगस्त (आईएएनएस)। महान गोल्फर टाइगर वुड्स ने कोरोना महामारी के बीच गोल्फ कोर्स पर खिलाड़ियों के लौटने को लेकर खुशी जाहिर की है।

वुड्स ने कहा, इस समय दुनिया भर के लोग कठिन समय से गुजर रहे हैं। अब जबकि गोल्फर कोर्स पर लौटने लगे हैं तो उन्हें देखकर मुझे अपार हर्ष हो रहा है।

वुड्स गोल्फटीवी और डिस्कवरी द्वारा जारी होने वाली सीरीज के माध्यम से एक बार फिर अपने प्रशंसकों के सामने होंगे। 10 पार्ट की यह सीरीज 20 अगस्त से दुनिया भर में प्रसारित होगी।

इस सीरीज का प्रसारण गोल्फटीवी पर होगा।

जेएनएस

Created On :   18 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story