निकट भविष्य में टेनिस के चालू होने की उम्मीद नहीं : नडाल

No tennis expected in the near future: Nadal
निकट भविष्य में टेनिस के चालू होने की उम्मीद नहीं : नडाल
निकट भविष्य में टेनिस के चालू होने की उम्मीद नहीं : नडाल

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि उन्हें कोरोनावायरस पर काबू पाए जाने तक खेल के शुरू होने की संभावना नहीं लग रही है। नडाल ने स्पेन के रेडियो स्टेशन काडेना कोप से कहा, मैं टेनिस को लेकर चिंतित नहीं हूं। मैं फिजिकल वर्कआउट करता हूं ताकि मेरा शरीर खराब न हो। कोरोनावायरस के कारण टेनिस जून तक के लिए स्थागित कर दिया गया है। इसमें दो ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन और विंबलडन भी शामिल हैं।

नडाल ने कहा, टेनिस फुटबाल की तरह नहीं है। हमारे खेल में सफर ज्यादा करना होता है। जब तक ईलाज नहीं निकलता स्थिति साफ नहीं रहेगी। हमें जिम्मेदार बनना पड़ेगा। मुझे थोड़े दिनों तक कोई भी टूर्नामेंट होता नहीं दिख रहा है। टेनिस न होने के कारण कई खिलाड़ियों के जीवनयापन पर संकट आन पड़ा है। नडाल ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह बिना दर्शकों के खेलने को तैयार हैं। नडाल ने कहा, स्वास्थ पहले आता है, लेकिन अगर दर्शकों के बिना खेलने की जरूरत पड़ी तो मैं खुश होऊंगा। मैंने नौवाक जोकोविक से इस संबंध में लंबी बातचीत की है कि हम अपने खेल की मदद कैसे कर सकते हैं।

 

Created On :   16 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story