भारत के साथ बिना दर्शकों की सीरीज आस्ट्रेलिया के लिए सही रहेगी : ख्वाजा
सिडनी, 9 मई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शनिवार को कहा कि इस साल के अंत में भारत के साथ बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में सीरीज खेलना मेजबान टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।
साल के अंत में भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
ख्वाजा ने फॉक्स न्यूज से कहा, यह निश्चित तौर पर फायदेमंद होगा। मुझे याद है कि जब वह आखिरी बार वनडे सीरीज के लिए यहां आए थे, तब भारतीय टीम को बड़ी तादाद में समर्थन मिला था।
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साल 2018-19 में आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया था और वह ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।
इस सीरीज में भारतीय टीम को हर मैदान पर समर्थन मिला था।
ख्वाजा ने कहा, खासकर मेलबर्न में। वहां जितने प्रवासी हैं, वो सभी थे और जब भारत शीर्ष पर होता है तो यह आपको इसका एहसास दिला देते हैं।
उन्होंने कहा, यह अजीब एहसास है। जब आप भारत में होते हैं तो आप वहां उम्मीद करते हो कि आपको ज्यादा समर्थन नहीं मिलेगा लेकिन हम मेलबर्न, सिडनी में भी एकतरफ कर दिए गए थे।
उस समय आस्ट्रेलिया के पास उसके दो बड़े हथियार स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे। ख्वाजा ने माना कि उस सीरीज में भारत बेहतर टीम थी।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, पिछली बार उनकी टीम शानदार थी। हम जीत सकते थे लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की और कोहली ने बतौर कप्तान नेतृत्व किया था।
ख्वाजा ने कहा, उनकी गेंदबाजी भी काफी अच्छी थी। मैंने कभी भारत की गेंदबाजी इतनी अच्छी नहीं देखी।
उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं और स्मिथ तथा वार्नर भी इस बार टीम में हैं। इसलिए बल्लेबाजी में थोड़ा अंतर है।
कोविड-19 के कारण हालांकि इस सीरीज पर काले बादल मंडरा रहे हैं।
Created On :   9 May 2020 8:30 PM IST