हॉकी: हरमनप्रीत ने कहा, अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकन बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा

Nominations for Arjuna Award will inspire us to improve: Harmanpreet
हॉकी: हरमनप्रीत ने कहा, अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकन बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा
हॉकी: हरमनप्रीत ने कहा, अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकन बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को हॉकी इंडिया (एचआई) ने अजुर्न अवार्ड के लिए नामांकित किया है। हरमनप्रीत ने कहा है कि उनके लिए इस अवार्ड के लिए नामांकित होना सम्मान की बात है। उन्होंने साथ ही कहा है कि इससे वह आने वाले दिनों में अच्छा करने को प्रेरित होंगे। हरमनप्रीत ने कहा, मैं इस खबर को सुनकर काफी खुश था। अजुर्न अवार्ड के लिए नामांकित होकर मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि नामांकन मुझे आने वाले दिनों में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।

हरमनप्रीत के अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया और मोनिका को भी इस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। इन सभी के अलावा महिला टीम की कप्तान रानी रामाल को खेल रत्न के लिए नामांकित किया गया है। हरमनप्रीत ने कहा, हम सभी को हॉकी इंडिया से शानदार समर्थन मिलता आ रहा है और मैं इस बात को सुनकर काफी खुश हूं कि रानी को राजीव गांधी खेल रत्न के लिए और वंदना तथा मोनिका को अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। इन सभी ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। मैं इन सभी को बधाइयां देना चाहता हूं।

 

Created On :   4 Jun 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story