जोकोविच ने जीता लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर का पुरस्कार

Novak djokovic won the laureus world sportsman of the year award
जोकोविच ने जीता लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर का पुरस्कार
जोकोविच ने जीता लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर का पुरस्कार
हाईलाइट
  • जोकोविच ने चौथी बार जीता यह पुरुस्कार
  • जोकोविच ने लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर का पुरुस्कार जीता
  • लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द इयर का पुरुस्कार अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने जीता

डिजिटल डेस्क, मोनाको। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर का पुरुस्कार जीत लिया है। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को यह पुरस्कार सोमवार को मोनाको में आयोजित समारोह में दिया गया। जोकोविच ने चौथी बार यह पुरस्कार जीता है। वहीं लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द इयर का अवॉर्ड अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने जीता है। जोकोविच ने इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल फ्रांस के फुटबाल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे और क्रोएशिया के लुका मोड्रिक को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया है।

जोकोविक के अलावा जमैका के महान एथलीट उसैन बोल्ट ने चार बार यह पुरस्कार जीता है। स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा पांच बार यह पुरस्कार हासिल किया है। फीफा विश्व कप जीतने वाली फ्रांस की टीम को वेस्ट टीम का पुरस्कार मिला, जबकि गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स ने लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द इयर का अवॉर्ड जीता। इस कैटेगरी में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी नामांकित किया गया था।


 

Created On :   19 Feb 2019 9:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story