एनएसआईएस पटिलाया ने कोचिंग कोर्स प्रवेश नियमों में दी राहत

NSIS patilaya granted relief in coaching course admission rules
एनएसआईएस पटिलाया ने कोचिंग कोर्स प्रवेश नियमों में दी राहत
एनएसआईएस पटिलाया ने कोचिंग कोर्स प्रवेश नियमों में दी राहत
हाईलाइट
  • एनएसआईएस पटिलाया ने कोचिंग कोर्स प्रवेश नियमों में दी राहत

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। पहली बार 46 महिला एवं पुरुष एलीट खिलाड़ियों को नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनएसएनआईएस) पटियाला में 2020-21 सीजन के लिए स्पोटर्स कोचिंग कोर्स में सीधे प्रवेश मिलेगा।

यह फैसला केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने मई में लिया था। अब यह फैसला किया किया गया है कि इस कोर्स में प्रवेश के नियमों में बदलाव किए जाएंगे और कुछ राहत दी जाएगी।

एलीट खिलाड़ियों के लिए कोर्स में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं ही है, लेकिन खिलाड़ियों की उपलब्धियों संबंधी कुछ बदलाव किए गए हैं ताकि सीनियर विश्व चैम्पियनशिप एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाले ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इन कोर्स में शामिल हो सकें।

इससे पहले, खिलाड़ी के लिए जरूरी था कि वह सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीता हो लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया गया है और जिन खिलाड़ियों ने विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा भी लिया है वो इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं।

वहीं एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के पैमाने को भी बदल दिया है। अब इन खेलों में पदक जीतना ही पैमाना है चाहे पदक स्वर्ण, रजत और कांस्य क्यों न हो। जिन खिलाड़ियों ने ओलम्पिक में हिस्सा लिया है वो भी इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं।

एक ही खेल के लिए अगर दो खिलाड़ी अप्लाई करते हैं तो एक विकल्प चुनने के लिए अंक प्रणाली को लागू किया जाएगा।

46 खिलाड़ी 23 खेलों में चुने जाएंगे (हर खेल में से एक महिला और एक पुरुष)और उन्हें परीक्षा में नहीं बैठना होगा। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। इस परीक्षा की ऑनलाइन एप्लीकेशन की तारीख को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

अन्य उम्मीदवारों जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक है, उनके लिए फैसला किया गया है कि कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जो उम्मीदवार अंतिम साल के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं या जिन यूनिवसिर्टी में वह पढ़ते हैं वहां उनकी परीक्षा नहीं हुई है वह लोग भी डिप्लोमा कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 30 सिंतबर तक अंतिम साल पास करने का प्रमाण पत्र देना होगा ताकि वह कोर्स के लिए योग्य हो सकें।

Created On :   10 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story