ओलंपिक स्थगित होने से कोई समस्या नहीं : ताई जू यिंग
डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। वल्र्ड नंबर-2 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ताई जू यिंग ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने से उन्हें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपनी तैयारी के लिए और अधिक समय मिल गया है और वह इस टूर्नामेंट में अपने पदक के सूखे को समाप्त कर सकती है। टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन इस साल जुलाई में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब इसका आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 तक होगा।
बीडब्ल्यूएफ पर अपनी शानदार सफलता के बावजूद यिंग ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में अब तक एक भी पदक नहीं जीत पाई है। लंदन 2012 और रियो 2016 ओलंपिक में वह अंतिम-16 से बाहर हो गई थी। यिंग ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन अल्टीमेट फ्यूचर पर कहा, मुझे इससे (स्थगित) होने से कोई समस्या नहीं है। मैं इस खाली समय का इस्तेमाल कर सकती हूं क्योंकि यह काफी लंबा है और उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में काफी कड़ा मुकाबला होता है। यह आराम करने का एक अच्छा समय है और तैयारी के लिए भी अधिक समय (ओलंपिक के लिए) है।
ताई जू ने इससे पहले ऐसे संकेत दिए थे कि 2020 सीजन के बाद वह अपने करियर को विराम दे सकती हैं। लेकिन कोरोना वायरस के कारण संन्यास लेने की उनकी सभी संभावनाएं समय के साथ पीछे छूट गई है। उन्होंने कहा, निर्णय लेने से पहले मैं अगले सत्र के अंत तक खेलूंगी। फिलहाल मैं अगले सत्र का कार्यक्रम पूरा करना चाहती हूं। इस समय कोई टूर्नामेंट नहीं है और इसका मतलब है कि मीडिया के लिए यह एक मसाला है। मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे नहीं भूलेंगे।
Created On :   6 Aug 2020 6:30 PM IST